¡Sorpréndeme!

शिवराज का कमलनाथ पर तंज, बोले- पहले बहनों के पैसे छुड़ा लिए, अब बहनों की बात करते हैं

2023-03-06 1 Dailymotion

मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच आरोप—प्रत्यारोप और वार—पलटवार का दौर जारी है... सीएम कैमरे के सामने पूर्व सीएम पर आरोप लगा रहे हैं...सीएम शिवराज ने सवाल पूछा कि- कमलनाथ जी पहले यह बताएं कि आहार अनुदान योजना के रूप में जो मैं अत्यंत पिछड़ी जनजातीय बहनों को रु.1 हजार देता था,उसे क्यों छीना? आपने वचन पत्र में बहनों के लिए जीवनभर भरण पोषण हेतु योजना बनाने का वादा किया था, कौन सी योजना बनाई? जो योजना चल रही थी, उसे भी बंद करने का पाप किया।