¡Sorpréndeme!

शहर में होलिका और प्रहलाद की सवारी निकली

2023-03-05 12 Dailymotion

अलवर. शहर में पहली बार होली के अवसर पर शिवाजी पार्क स्थित सनातन मंदिर से होलिका और भक्त प्रहलाद की सवारी निकाली गई। होलिका और भक्त प्रहलाद की सवारी बैंड बाजे के साथ रविवार शाम चार बजे रवाना हुई। शहर के प्रमुख मार्गो ंसे होती हुई वापस मंदिर पहुंची।