दो बच्चों को पीठ में बैठाकर मादा भालू चली जंगल की सैर करने, पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद
2023-03-05 3 Dailymotion
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स बताते हैं की मादा भालू अपने बच्चों को छह से नौ महीने तक अपनी पीठ पर लेकर घूमती है। और जब भालू जंगल के नियमों से वाकिफ हो जाता हैं तब मादा भालू उसे अपने पैरों में खड़ा होने देती हैं।