¡Sorpréndeme!

जयपुर नगर निगम हैरिटेज के जौहरी बाजार में केजीबी के रास्ते के पहले चौराहे व नथमल जी के चौक के बीच स्थित श्री सिद्वी गणेश मंदिर के सामने लगा है कचरे का ढ़ेर।

2023-03-05 1 Dailymotion

जयपुर नगर निगम हैरिटेज के जौहरी बाजार में केजीबी के रास्ते के पहले चौराहे व नथमल जी के चौक के बीच स्थित श्री सिद्वी गणेश मंदिर के सामने लगा है कचरे का ढ़ेर।

मंदिर पुजारी का कहना है कि विधायक अमीन कागजी सहित स्थानीय पार्षद को कई बार कहने के बाद भी कचरा नहीं उठता है।

मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर कचरे के पड़े रहने से यातायात के सुचारू संचालन में काफी समस्यायें पैदा होती है, जिससे पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है।

कचरे के ढ़ेर के कारण आवारा पशुओं का भी जमघट लगा रहता है जिससे वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी होती है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्षद कुसुम यादव सहित सभी जिम्मेदार निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ।

इस ही तरह से वार्ड 75 में मेहरों का रास्ता, रामगंज बाजार में आम रास्ते में गंदे पानी के बहने से राहगिरों के साथ ही स्थानीय निवासियों को गहरी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले में भी कोई सुनने को तैयार नहीं ही, जमादार, सफाईकर्मी यहां कभी-कभी ही दिखाई देते हैं।

अब आप ही बताईये शहर को स्वच्छता अभियान में कौन रेटिंग देगा। रेटिंग देने वालों का भी अनुभव जान कर अधिकारियों को शायद शर्म आये।

शर्म तो वोट मांगने वाले नेताओं और जनता के जनप्रतिनिधियों को भी आनी चाहिये जो वोट मांगने के बाद जनता की नहीं सुनते हैं।

राजपूताना न्यूज के लिये जयपुर ब्यूरो की रिर्पोट