¡Sorpréndeme!

Bareilly News:शादी की दावत में दो रोटी को लेकर हुई जमकर मारपीट,बरातियों को झाड़ू से पीटा

2023-03-03 2 Dailymotion

बरेली के मीरगंज के एक मैरिज होम में शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। घटना 27 फरवरी की रात की है। रामपुर के मिलक से मीरगंज में बरात आई थी। मैरिज होम में बराती और घराती खाना खा रहे थे। इस बीच एक बराती ने एक साथ दो रोटी उठा ली थी।