विदिशा निवासी अभिषेक और उसकी पत्नी के बीच कुछ समय पहले झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद से ही पत्नी मायके में रह रही थी।
शोले फिल्म में वीरू बसंती से शादी करने के लिए मौसी को मनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। ऐसा ही मामला गुना जिले के हदमील क्षेत्र में देखने को मिला। जहां एक महिला ससुराल जाने से मना कर दिया और उसका पति मनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक ने खुद जाने और मर जाने की धमकी दी। मामले की सूचना जब पुलिस को हुई तो एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और सबसे पहले युवक को बचाने में जुट गई। युवकों को पानी की टंकी से नीचे उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।