देश में लिथियम के खजाने के बाद के उड़ीसा में सोने का खदान मिला है. यह भंंडार उड़ीसा के तीन जिलों में मिला है. ये मयूरभंज, देवगढ़ और क्योंझर जिले में मिला है. विधायक ने उड़ीसा विधानसभा को लिखित में जानकारी दी है.