जयपुर। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी भगवान श्री कल्याण महाराज के बुधवार को फाल्गुन में फूल बंगला झांकी और छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। पुजारी सुनिल शर्मा ने बताया कि कल्याणजी की झांकी विशेष रूप से सजाई गई है।