नप पट्टे वितरण में पिछड़ रहा, यूआईटी ने नौ हजार का आंकड़ा छुआ, देखे वीडियो
2023-02-28 8 Dailymotion
नगर परिषद हर मामले में ही पिछड़ता जा रहा है। पट्टे वितरण में भी पीछे है। वहीं, नगर विकास न्यास यानी यूआईटी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नौ हजार का आंकड़ा छू लिया है। हालांकि एक हजार और लक्ष्य पार करना है।