Kanpur: KDA में चल रहा था रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, अधिकारियों-कर्मचारियों की गठजोड़ में चल रहा खेल
2023-02-28 1 Dailymotion
फर्जी दस्तावेज लगाकर केडीए के प्लाटों की रजिस्ट्री कराने का खेल 31 साल से चल रहा था। इस तरह के जो 13 मामले पकड़े गए हैं, ये 1991 से लेकर 2002 तक के हैं। इनमें अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।