Delhi: बाइक सवार बदमाशों ने केबल ऑफिस में घुसकर की फायरिंग, सामने आया Live वीडियो
2023-02-28 129 Dailymotion
delhi crime news: चंचल पार्क स्थित एक केबल ऑफिस में घुसकर बाइक सवाल तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, इस फायरिंग की लाइव फुटेज भी सामने आई है।