¡Sorpréndeme!

Begusarai News: 20 साल की महिला ने छह महीने के अंदर रचाई तीसरी शादी

2023-02-27 43 Dailymotion

बिहार में शादी-ब्याह के अजब-गजब किस्से सामने आते रह रहे हैं, लेकिन यह मामला बिल्कुल अलग है। 20 साल की महिला की छह महीने के अंदर तीन शादियां हो गईं। दो शादियों में अगुआ की भूमिका निभाने वाला उसका तीसरा पति बना। बना क्या, अंतिम इश्क समझते हुए लोगों ने पकड़-धकड़ कर बना दिया। मामला उसी बेगूसराय जिले का है