¡Sorpréndeme!

varanasi News: फूलों से बना शिवलिंग और काशी विश्वनाथ मंदिर, लोगों का खींच रहा ध्यान

2023-02-26 126 Dailymotion

फूलों से बने शिवलिंग और काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति ने खींचा ध्यान। रंगबिरंगे फूल और फूलों से सजे मोर, हॉकी, हाथी और हिरन बने सेल्फी प्वाइंट। 16 श्रेणी के 148 फल, फूल और सब्जियों की लगी प्रदर्शनी। पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के आकर्षक फूलों से कंपनी बाग को सजाया गया। पुष्प प्रदर्शनी में फूलों से सजे काशी विश्वनाथ मंदिर आकर्षण का केंद्र। पुष्प प्रदर्शनी में फूलों से सजाया गया भारत का नक्शा। मोटे अनाज और उत्पादों की लगी प्रदर्शन।