सड़क पर आ गया टाइगर, भैसें और वाहनों के बीच रोड क्रॉस कर निकला तो थम गई सांसे
2023-02-26 24 Dailymotion
पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन से बाहर निकलकर टाइगर अब वाहनों के बीच से सड़क पर टहलते नजर आने लगे हैं। बीते दिनों ऐसे ही दो नजारे राहगीरो के सामने दिखे। हिनौता और अकोला इलाके में राहगीरों ने टाइगर के वीडियो बनाए हैं।