¡Sorpréndeme!

Prayagraj news: उमेश पाल की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, घर में घुसकर बरसाईं गोलियां

2023-02-24 5 Dailymotion

प्रयागराज के चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गवाह उमेश पाल को घर में घुसकर गोली मार दी, इसके साथ ही उन पर बम से भी हमला किया गया।  हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में उनके अलावा दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं। अस्पताल में उमेश पाल की मौत हो गई। कमिश्नर ने मौत की पुष्टि की है। बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं। सभी आरोपी जेल में बंद हैं।