¡Sorpréndeme!

Kanpur News: MP-MLA Court में Irfan Solanki की हुई पेशी, चार मार्च को तय होगें आरोप

2023-02-24 13 Dailymotion

महाराजगंज जेल से भारी सुरक्षा में सपा विधायक इरफान सोलंकी कोर्ट पहुंचे। यहां जाजमऊ आगजनी और फर्जी आधार कार्ड मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद आरोप तय करने के लिए चार मार्च की तारीख तय कर दी गई। कानपुर के जाजमऊ आगजनी कांड और फर्जी आधार कार्ड दोनों ही मामलों में अब चार मार्च को आरोप तय हो सकेंगे। महाराजगंज जेल से इरफान को भारी सुरक्षा में सुबह कोर्ट लाया गया था। सपा विधायक को शुक्रवार सुबह सेशन कोर्ट में पेश किया गया।