¡Sorpréndeme!

Pawan Khera को जमानत मिलने के बाद क्या बोली BJP?

2023-02-23 26 Dailymotion



पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद बीजेपी शासित असम की पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera को गिरफ्तार किया. कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना दिया. मामले Supreme Court पंहुचा और खेड़ा को अंतरिम जमानत भी मिल गई. जमानत मिलने के बाद BJP ने कांग्रेस पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया. यह पूरा घटनाक्रम चंद घंटों के अंदर घटित हुए. इस विडियो में हम थोड़ा विस्तार से जानेंगे कि आखिर कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी के खिलाफ ऐसा क्या कह दिया कि उनको बिना किसी पूर्व सुचना के एअरपोर्ट से सीधा गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही जानेंगे कि इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने अब तक क्या कुछ किया है?

#pawankhera #congress #bjp #narendramodi #indigoflight #supremecourt #supriyashrinate #imranpratapgarhi #hwnews