¡Sorpréndeme!

Pawan Khera Arrested Congress ने Delhi Airport पर Runway पर शुरू किया प्रदर्शन I Supriya Shrinet

2023-02-23 12 Dailymotion


पवन खेड़ा के पीएम मोदी पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस पर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं। इस वक्त बड़ी खबर सामने आये है की पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की. खेड़ा दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में बैठने वाले थे. लेकिन उन्हें रायपुर जाने से रोका गया. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसे लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

#pawankhera #congress #indigoflight #runway #delhiairport #bjp #asam #hwnews