साहित्यकार डॉ. कुमार विश्वास अपने बेलाग बयानों और भाषायी पकड़ के लिए जाने जाते हैं। कुमार विश्वास इस समय उज्जैन में राम कथा कह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS पर निशाना साधा। उन्होंने संघ के लोगों को अनपढ़ बताया। साथ ही टैक्स को लेकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसा। हालांकि इस बयान पर बवाल मचने के बाद कुमार विश्वास की सफाई भी सामने आ गई। उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया।