¡Sorpréndeme!

सीएम को धन्यवाद देते हुए बोले रतलाम मेयर- शराब नहीं हो सकती बंद, इससे बनती हैं दवाइयां

2023-02-22 8 Dailymotion

रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब, वे सरकार के शराब अहाते बंद करने के ऐलान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कह गए कि सरकार शराबबंदी नहीं कर सकती, क्योंकि शराब से दवाइयां बनती हैं। उनका यह तर्क सुनकर धन्यवाद सभा में मौजूद लोग आश्चर्य में पढ़ गए।