¡Sorpréndeme!

Selfie के लिए Sonu Nigam से धक्का-मुक्की, महिला मैनेजर से बदतमीजी, Singer ने बताया पूरा वाकया

2023-02-21 5 Dailymotion


मशहूर सिंगर सोनू निगम पर कल रात हमला हुआ। एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनकी टीम के साथ हाथापाई हुई, इस दौरान सोनू निगम, उनके बॉडीगार्ड और उनके करीबी लोगों को चोटें आ गईं। इस मामले में सिंगर ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब इस मामले में सोनू निगम ने चुप्पी तोड़ी है, हमले के बाद सिंगर ने क्या कहा है आइए जानते हैं।


#sonunigam #mumbai #mumbaipolice #concert #chembur #shivsena #mla #viralvideo #hwnews