नर्मदापुरम. वार्ड क्रमांक चार के बजरंग चौक के पास सोमवार मंगलवार दरम्यानी रात को एक कबाड की दुकान में आग लग गई। दुघर्टना में दुकान में रखा सामन खाक हो गया। रात में ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।