मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बार जबरदस्त चुनावी आगाज करने की तैयारी में है. अब तक कमलनाथ जिस क्षेत्र में गुपचुप चुनाव प्रचार करते रहे. अब उसी क्षेत्र में कांग्रेस हुंकार भरने वाली है. धर्म को साधने की कवायद तो पहले ही हो चुकी है अब उस क्षेत्र में आदिवासी वोटर्स को अपने पाले में लाने का गेम शुरू हो चुका है.