¡Sorpréndeme!

राजस्थान में यहां 400 किलो पनीर करवाया नष्ट...वजह जानकर रह जाएंगे दंग

2023-02-20 33 Dailymotion

पलसाना(सीकर). राजस्थान के सीकर जिला की रानोली पुलिस ने रविवार देर रात नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई कर एक पिकअप गाड़ी से करीब 410 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा है। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम को बुलाकर मिलावटी पनीर के सैम्पल लिए है और मिलावटी पनीर को नष्ट करवाया है।