¡Sorpréndeme!

दिग्विजय का गुटबाजी से हुआ सामना, किसी ने की BJP की तारीफ; कोई बोला- कांग्रेस में ये क्या हो रहा

2023-02-20 64 Dailymotion

चंद सेकंड के इस वीडियो में आपको एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गुस्सा दिख गया होगा... आपने शायद ही पहले कभी दिग्विजय को इतने गुस्से में देखा हो... दरअसल दिग्विजय सिंह कांग्रेस सेक्टर और मंडलम के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे... लेकिन इस बैठक में पार्टी की गुटबाजी फिर से खुलकर सबके सामने आ गई...देखा आपने कैसे दिग्विजय सिंह के सामने ही कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े... नाराज कार्यकर्ता ने तो यहां तक कह दिया कि मैं तुम्हें बताता हूं, तु कितने फर्जी लोग हो... इस बैठक में सिर्फ गुटबाजी ही नहीं बल्कि तंज के तीखे तीर भी नजर आ रहे... एक कार्यकर्ता ने तो ये तक कह दिया कि आपकी कांग्रेस में क्या हो रहा है...इस बीच एक और वीडियो सामने आया है... जिसमें दिग्विजय के सामने एक कार्यकर्ता ने बीजेपी की तारीफ कर दी... हालांकि आखिर में दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं को नसीहत देते नजर आए... उन्होंने कार्यकर्ताओं को गुस्सा पीने की सीख दी...