सूने घर से चोरों ने नकदी सहित सोन-चांदी के जेवर किए पार
2023-02-19 1 Dailymotion
सिवनी. बंडोल निवासी अवनीश साहू पिता मिश्रीलाल साहू के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने नकदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है। इसकी जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। घटना के समय पीडि़त परिवार केवलारी गया था।