¡Sorpréndeme!

बागेश्वर धाम माताजी ने पहुंची कानपुर की रहने वाली माताजी हैं इनके घर में 3 लोगों की हत्या हो गई थी इसलिए खुलासा करने के लिए बागेश्वर धाम पहुंची हैं

2023-02-22 2 Dailymotion

कानपुर की रहने वाली है माताजी हैं इनके घर में तीन लोगों की हत्या हो गई थी तो इनकी खुलासा कराने के लिए ही काफी तांत्रिक लोगों के पास गई वहां खुलासा नहीं हो पाया इसलिए यह माताजी लास्ट बार इनको उम्मीद है बागेश्वर धाम सरकार में उनको न्याय मिलेगा उनकी कोई सुनने वाला नहीं है सिर्फ बागेश्वर धाम सरकार है तो बागेश्वर धाम सरकार हमारे विरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने उनके बारे में सब कुछ बताया लेकिन पर उन बात को गुप्त ही रखना ही ठीक है क्योंकि जो सत्य है वह सत्य है उस 7 महीने बाद जो कातिल है वह ऊपर आ ही आ जाएगा उसको सजा हो जाएगी ऐसा उसने बोला गया है आप माताजी परेशान मत हो यह बालाजी महाराज आपकी रक्षा करेंगे और बाबा सन्यासी बाबा की सेना पहुंच जाएगी आप पर कल्याण हो जाएगा आने वाली जो घटना थी वह घटना टल गई है अब सन्यासी बाबा की जिम्मेदारी बन गई है उसमें सन्यासी बाबा पूरी कृपा आप पर बनाए रखेंगे अब कोई आपको खतरा नहीं रहेगा