¡Sorpréndeme!

छतरपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई का पिस्टल की नोक पर दलितों को धमकाते हुए वीडियो वायरल

2023-02-19 3,083 Dailymotion

वीडियो में पिस्टल की नोंक पर मारपीट और धमकी दे रहे शख्स को शायद आप नहीं पहचान पाएं होंगे... हाथ में पिस्टल पकड़ा ये शख्स बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग है... वीडियो किसी शादी समारोह में हुए विवाद का बताया जा रहा है..शालिग्राम गर्ग पिस्टल ताने नजर आ रहा है... हालांकि द सूत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है...