1966 में बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना पार्टी और धनुषबाण का चिन्ह अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास चला गया है, राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले के बावजूद हार नहीं मानने का रवैया अपनाते हुए एक बार फिर शिवसैनिकों से सख्ती से काम करने की अपील की है. शिवसेना और धनुषयबा के फैसले से भले ही राजनीति में हलचल मच गई हो, लेकिन ठाकरे गुट के नेता और कार्यकर्ता यह महसूस कर रहे हैं कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना और ठाकरे की राजनीति में कभी जमीन नहीं खिसकेगी.
#uddhavthackeray #eknathshinde #balasahebthackeray #shivsena #maharashtra #electioncommission #bjp #hwnews