¡Sorpréndeme!

चुनावी साल में साधु-संतों का शक्ति प्रदर्शन, बढ़ा सियासत में दखल, क्या है पावर प्ले के मायने?

2023-02-17 11 Dailymotion

मध्यप्रदेश के अपकमिंग इलेक्शन का मेन एजेंडा सेट करने का जिम्मा इस बार साधु संतों ने संभाल लिया है. पहले ये काम राजनेता किया करते थे. लेकिन धर्म का मामला सेंसेटिव होने के बाद लगता है राजनेता साधु-संतों के पीछे छुप कर एजेंडा तय करवा रहे हैं. ये तो छोड़िए, नेता अब तक चुनाव प्रचार में एक्टिव नहीं हुए, उनकी जगह साधु संत ही शक्ति प्रदर्शन पर उतर आए हैं.