¡Sorpréndeme!

Kanpur अग्निकांड की होगी एसआईटी जांच, टीम का हुआ गठन, हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी को बनाया गया अध्यक्ष

2023-02-16 110 Dailymotion

कानपुर देहात घटना की एसआईटी जांच होगी। जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन हुआ। हरदोई एसपी के नेतृत्व में SIT टीम का गठन। हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी SIT टीम के अध्यक्ष। सीओ हरदोई विकास कुमार जायसवाल विवेचक होंगे। निरीक्षक संजय पांडेय,निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय सदस्य। महिला पुलिस अफसर राम सुखारी SIT टीम में सदस्य। एसपी के नेतृत्व में 4 अफसरों की टीम जांच करेगी।