फार्म के साथ लगने वाली फीस भी नहीं लगेगी टोंक. मक्का-मदीना के मुबारक सफर हज के लिए फार्म भरने शुरू हो गए। अब तक 25 यात्रियों ने आवेदन किए हैं। हज गाइडेंस सोसायटी टोंक के अध्यक्ष मोईनुद्दीन निजाम ने बताया कि यात्रा कोविड पालना के तहत होगी।