दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां उसके प्रेमी ने पहले उसकी हत्या की। फिर उसके शव को फ्रीजर में छिपा दिया। वैसे तो इस केस के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तो हो गई है, लेकिन पुलिस को अभी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। ऐसे में मामले की जांच तेजी से की जा रही। अब निक्की के अपार्टमेंट से दो सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हत्या के पहले वो नजर आई।