¡Sorpréndeme!

सांगानेर को भी थोड़ा बजट दो, सारा जोधपुर और कोटा मत ले जाओ: लाहोटी

2023-02-15 20 Dailymotion

विधानसभा मंगलवार को सांगानेर के विभिन्न क्षेत्रों में नाली, सीवरेज व पानी भराव की समस्या को विधायक अशोक लाहोटी ने उठाया।

लाहोटी ने नागरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को संबोधित करते हुए यहां तक कहा कि सांगानेर को भी थोड़ा बजट दो। सारा बजट जोधपुर और कोटा मत ले जाओ।