¡Sorpréndeme!

SURAT VIDEO/ ...और वराछा की विठ्ठल नगर सोसायटी में कीचड़ फैल गया!

2023-02-14 1 Dailymotion

सूरत. घरों के नल और वॉशबेसिन, बाथरूम की पाइपलाइन से पानी के बदले कीचड़ निकलने लगा तो लोग अचंभित हो गए। पूरी सोसायटी में ऐसे हालात हो गए मानो कीचड़ का ज्वालामुखी फटा हो। यह घटना वराछा की विठ्ठल नगर सोसायटी में सोमवार सुबह हुई। सूचना मिलते ही मनपा प्रशासन मौके पर पहुंचा।