¡Sorpréndeme!

फिर हुआ बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध, कहीं बीजेपी नेताओं को खदेड़ा; कहीं अफसरों को सुनाया

2023-02-14 58 Dailymotion

ये सरकार निकम्मी है... जनता के नाराजगी भरे नारों का ये शोर मुरैना जिले से सामने आया है... यहां बीजेपी नेता विकास यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे थे... जल संकट से घिरी जनता ने पानी की मांग करते हुए बीजेपी नेताओं को खदेड़ दिया... सतना जिले से भी विकास यात्रा का एक वीडियो सामने आया है... यहां अपनी शिकायतों को लेकर जनता ने अफसरों पर ही चढ़ाई कर दी...