¡Sorpréndeme!

शिवराज बोले- कांग्रेस ने बनाया था झूठ पत्र, कमलनाथ ने कहा महापापी बन रहे शिवराज

2023-02-14 3 Dailymotion

चुनावी साल में एक बार फिर शिवराज और कमलनाथ के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है...शिवराज ने मंगलवार को फिर कमलनाथ से सवाल पूछते हुए उन पर तंज कसा...कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए ट्विटर पर शिवराज के सवाल का जवाब दिया... एक श्लोक का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने लिखा कि- जहां नारियों की पूजा नहीं की जाती है, वहां सभी कार्य निष्फल हो जाते हैं। आप कन्याओं से झूठ बोलकर महापाप के भागी बन रहे हैं...