जांच में सामने आया कि परिवादी चेतराम अपनी शादी के लिए मकान का निर्माण करने लगा। तभी उसके भाई को लगा कि उसने शादी कर ली तो खेत की जमीन आधी रह जाएगी। इस पर आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रची।