¡Sorpréndeme!

Varanasi News: राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में 80 वर्षीय रुकमनी 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता

2023-02-12 11 Dailymotion

पांचवें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में खूब झूमे देशभर के एथलीट। पदक वितरण समारोह के दौरान खूब झूमें विजेता एथलीट। बीएचयू में आयोजित पांचवां राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स का दूसरा दिन। दूसरे दिन असम के सर्वाधिक खिलाड़ियों ने पदकों पर जमाया कब्जा। BHU के IIT मैदान में पांचवें नेशनल मास्टर गेम्स का महाकुंभ। 30 से 85 वर्ष के एथलीटों ने प्रतियोगिता में लिया भाग। छत्तीसगढ़ की 80 वर्षीय रुकमनी ने 800 मीटर दौड़ में हासिल किया स्वर्ण।