¡Sorpréndeme!

Varanasi पहुंचे Swami Prashad Maurya ने बीजेपी पर संपत्ति बचेने का लगाया आरोप

2023-02-12 3 Dailymotion

वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्य बोले। अपने धर्म की कमियों को इंगित करना गलत बात नहीं। सनातन कोई धर्म नहीं, इसका मतलब प्राचीन और पुराना। सभी अपने-अपने धर्म को मानें, मुझे इससे कोई परहेज नहीं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना। देश की संपत्ति को बेच रही भाजपा सरकार। जनता की गाढ़ी कमाई को अपने चहतों में बांट रही भाजपा। मोहन भागवत के बयान पर बोले कि गले मिलना गलत बात नहीं। वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।