¡Sorpréndeme!

Bareilly News; SSP की सख्ती के बाद भी गो तस्कर बेखौफ, बिथरी इलाके में मिले पशुओं के अवशेष

2023-02-12 32 Dailymotion

बरेली में एसएसपी की सख्ती के बाद भी गो तस्कर बेखौफ हैं। शायह यही वजह है कि संरक्षित पशुओं के अवशेष मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में संरक्षित पशुओं के अवशेष मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। रविवार सुबह दोबारा से इसी थाना क्षेत्र में पशु अवशेष डालकर तस्करों ने पुलिस को चुनौती दी है।