कांग्रेस ने इस महीने के अंत में होने वाले पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के लिए शुक्रवार (10 फरवरी) को विषय संबंधी समिति और संविधान संशोधन समिति का गठन किया. विषय संबंधी समिति अधिवेशन के कार्यक्रम और पारित होने वाले प्रस्ताव तैयार करेगी.
#congress85thsession #mallikarjunkharge #rahulgandhi #amarujalanews