IPS के प्रताड़ित होने वाली बात पर CM Nitish ने दी प्रतिक्रिया, बोलें सही इंसान के पास जाना चाहिए था
2023-02-10 6 Dailymotion
2 फरवरी को आईएएस केके पाठक की गालीबाजी का पहली बार वीडियो सामने आने के बाद सचिवालय थाने में तहरीर दी गई, लेकिन उसे सनहा के रूप में रख लिया गया। प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। बिहार में अफसरशाहों पर सरकारी इनायत की यही हकीकत है।