¡Sorpréndeme!

Kanpur News: SP MLA Irfan Solanki के सहयोगियों के घर होगी मुनादी, करीब 27 प्रॉपर्टी की लिस्ट हुई तैयार

2023-02-10 29 Dailymotion

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके 4 गैंगस्टर साथियों की 27 प्रॉपर्टी जब्त होंगी। मंगलवार तक यानी करीब 48 घंटे में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट एक्शन में होगा। पहले फेज में करीब 27 प्रॉपर्टी की लिस्ट तैयार हुई है। टीमें भी बना दी गईं हैं, इंस्पेक्टर फीलखाना कल सुबह सबसे पहले कार्रवाई करेंगे।