¡Sorpréndeme!

झीरम कांड : CM ने कहा कि 'नार्को टेस्ट को तैयार, रमन, मुकेश और लखमा की भी हो जांच'

2023-02-09 117 Dailymotion

छत्तीसगढ़ में झीरम कांड को लेकर प्रदेश की सियासत एकबार फिर गरमाई हुई है। मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को घेरने में लगे हैं। बीजेपी जहां इस मामले में तंज साध रही है तो कांग्रेस भी जमकर पलटवार करते हुए निशाना साध रही है।