¡Sorpréndeme!

कमलनाथ ने शिवराज से पूछा 11वां सवाल, बोले- हिम्मत हो तो जवाब दीजिए

2023-02-08 33 Dailymotion

एमपी में चुनावी साल में सियासी बवाल होने के साथ ही सवालों का सिलसिला भी लगातार जारी है...हर रोज कैमरे के सामने कमलनाथ से सवाल पूछने वाले शिवराज सिंह चौहान के सवाल पूछने से पहले आज कमलनाथ ने सवाल दाग दिया... एक कदम आगे बढ़ते हुए कमलनाथ ने ना सिर्फ सीएम शिवराज से सवाल पूछा बल्कि तीखा तंज भी कस दिया... कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा- "दो न होयं एक संग भुवालू हंसब ठठाय फुलायिब गालू।" शिवराज जी, हंसना और गाल फुलाना, दोनों एक साथ नहीं हो सकते। इसी तरह सत्ता और विपक्ष में बैठना भी एक साथ नहीं हो सकता। सौदेबाजी से आप मुख्यमंत्री तो बन गए, लेकिन पद की गरिमा नहीं समझ पाए।