¡Sorpréndeme!

Devprayag News : नदी में बहे दो सगे भाई, आंखों में आंसूओं का सैलाब, मां देख रही राह,बदहवास पिता लगा रहे थाने के चक्कर

2023-02-07 11 Dailymotion

उत्तराखंड में देवप्रयाग नगर के धनेश्वर घाट में नदी में बहे मासूमों के परिजन गहरे सदमे में हैं। परिजनों को उनके लौटने की आस बंधी है। मां संगीता देवी उनकी राह देख रही है जबकि पिता हीरालाल घटना से बदहवास होकर बार-बार थाने जाकर अपने बच्चों के बारे में खबर ले रहे हैं...

#uttarakhand #devprayag #drown #alaknandariver