¡Sorpréndeme!

विकास यात्रा लेकर पहुंचे थे बीजेपी विधायक, जनता बोली- माननीय आप तो कांग्रेस से भी बदतर हो

2023-02-07 47 Dailymotion

अभी आप जिन्हें सुन रहे थे वो थे बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा... विधायक जी गर्व से जनता को बता रहे हैं कि सारे विकास कार्य हमने कराए हैं... बताना लाजमी भी है...क्योंकि विधायक जी विकास यात्रा लेकर जनता के बीच पहुंचे थे...विकास के काम गिनाते हुए विधायक जी ने कांग्रेस को भी लपेट लिया... हालांकि इन विकास के दावों के के पोल वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने खोल दी....बुजुर्ग कहते हैं कि आप तो कांग्रेस से भी ज्यादा बदतर हो...तो विधायक जी अपना मुंह फेर लेते हैं... यह विरोध सिर्फ कार्यक्रम स्थल पर ही नहीं सड़क पर भी हुआ.. बीजेपी विधायक जब वहां पहुंचे तो जनता ने चक्काजाम करके भी उनका विरोध जताया...