मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सीएम के चेहरे को लेकर मीडिया में छिड़ी जंग के बीचे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह खुलकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसमिति से तय हो चुका है कि कमलनाथ ही पार्टी के चेहरा हैं। ये तय करते समय सभी नेता मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष से जब सवाल किया गया कि अरुण यादव ने कहा है कि सीएम का उम्मीदवार चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान तय करती है तो गोविंद सिंह ने कहा कि उनके नाम से कहा जा रहा है तो इसका जबाब तो अरुण यादव ही दे सकते हैं लेकिन यह बात गलत है।