¡Sorpréndeme!

गांधी जी पर आपत्तिजनक कविता पढ़ता रहा बच्चा, बीजेपी विधायक बजाते रहे ताली

2023-02-07 55 Dailymotion

एमपी में इस वक्त बीजेपी की विकास यात्रा हर जिले और विधानसभा में पहुंच रही है...बीजेपी की विकास यात्रा का एक वीडियो सिवनी से भी सामने आया है...इसमें बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन के सामने एक बच्चा महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक कविता पढ़ रहा है... इस दौरान विधायक ताली बजाते नजर आ रहे हैं... सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है....